Bihar: लॉ एंड ऑर्डर और SIR के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बवाल, विधायकों के हंगामे के बीच सदन स्थगित

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विभानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 57946 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। इसके बाद सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया गया।बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक प्रकट करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

विधानसभा के बाहर विपक्ष का हंगामा

सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। राजद विधायक और कांग्रेस के विधायकों ने कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा। सत्र शूरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्ष नेता विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश में हो रहे अपराध और मतादा लिस्ट रिवीजन के मामले पर सवाल उठाए।

काले कपड़े पहनकर पहुंचे  भाकपा माले विधायक

वहीं, माले के विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे। सत्यदेव राम ने कहा ने कहा कि वे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के विरोध में काला कपड़ा पहनकर आए हैं. सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है।

Share This Article