HomeELECTIONCvigil app से ऐसे करें Loksabha चुनाव 2024 की आचार संहिता उल्लंघन...

Cvigil app से ऐसे करें Loksabha चुनाव 2024 की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत : 100 मिनट में होगी कार्रवाई

Brief…
चुनाव आयोग Election Commission ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए Cvigil app ऐप को लॉन्च किया है। जिससे कोई भी कहीं से भी उल्लंघन होने पर इसकी शिकायत फोटो और वीडियो के साथ कर सकता है। शिकायत पर 100 मिनट में कार्रवाई भी होगी।

Details…

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : लोकसभा चुनाव 2024 Loksabha Election 2024 के तारीखों का ऐलान हो चूका है इसी के साथ देश में आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है। ऐसे में अब कई तरह के प्रतिबंध लग चुके हैं। इस लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग Election Commission ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए Cvigil app ऐप को लॉन्च किया है। जिससे उल्लंघन होने पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Cvigil app
Cvigil app

Cvigil app पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई

Cvigil App की मदद से चुनाव आयोग पूरे देश में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा इस ऐप पर कोई भी कहीं से भी Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकेगा जिसपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। यानी बेझिझक आप भी अपने मोबाइल से आसपास हो रही आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत Cvigil app पर कर सकते हैं। Cvigil app पर शिकायत के बाद 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। इस पर 100 मिनट के अंदर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।

Cvigil app पर फोटो या वीडियो के साथ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त

चुनाव आयोग

Cvigil app को आपके मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए। वहीं आप फोटो या वीडियो के साथ ऑनलाइन आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।  हालांकि ख़ास बात ये है कि इसमें  शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है और आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाती है।

Cvigil app में लोकेशन ऑटो मोड होने के कारण शिकायतकर्ता को स्थान के बारे में ब्यौरा देने की जरूरत नहीं

Cvigil app

गौरतलब है कि Cvigil app को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए ही तैयार किया गया है। Cvigil app की मदद से अब कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिनटों में सबूत के साथ कर सकेंगे। साथ ही इस ऐप के जरिए शिकायत करने पर 100 मिनट के अंदर उक्त मामले पर कार्रवाई की जाएगी। ये ऐप के द्वारा शिकायत करते समय ऐप ऑटो मोड में लोकेशन सिलेक्ट करता है, जिससे शिकायतकर्ता को आचार संहिता उल्लंघन के स्थान के बारे में ब्यौरा देने की जरूरत नहीं होती।

आचार संहिता उल्लंघन का फोटो या 2 मिनट का वीडियो के साथ Cvigil app में डाले संक्षिप्त वर्णन

Cvigil app की मदद से आप आचार संहिता उल्लंघन का फोटो या 2 मिनट का वीडियो के साथ संक्षिप्त वर्णन दें। वहीं Cvigil app को ओपन करके वीडियो या फोटो के साथ कैप्शन लिखें। इस दौरान लोकेशन ऑटो मोड होने के कारण मैपिंग हो जाएगी और आप सबमिशन का टैप दबाकर शिकायत पोस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े…..

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular