मिरर मीडिया : एनडीआरएफ की टीम के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने आज बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में विभिन्न प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के गुर बताए। साथ ही आपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों की जानकारी छात्रों एवं शिक्षकों को दी।
उन्होंने सड़क दुर्घटना में अत्यधिक रक्तस्राव होने की स्थिति में किस प्रकार से प्राथमिक उपचार करने, हृदयघात होने की स्थिति में कैसे सीपीआर देकर हृदय की धड़कन को चालू करने, भूकंप की स्थिति में तत्काल स्ट्रेचर नहीं मिलने की स्थिति में कैसे दो बांस और कपड़े की सहायता से स्ट्रेचर बनाने, सर्प दंश की स्थिति में तत्काल रोगी को किस प्रकार का उपचार कर जान बचाने इत्यादि की जानकारियां प्रैक्टिकल करके दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता, राकेश कुमार, एनडीआरएफ टीम के सदस्य संदीप कुमार, आदित्य कुमार व संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।