11 और 13 दिसंबर को चलेगी हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : इंडिगो फ्लाइट के रद्द होने के कारण फंसे हुए यात्रियों की निकासी और सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन 11 और 13 दिसंबर को चलाई जाएगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 02870 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन से दोपहर 01:55 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात 11:45 बजे सीएसएमटी मुंबई स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है।

वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02869 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 13 दिसंबर की सुबह 11:05 बजे सीएसएमटी मुंबई स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन रात 08:55 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। यह वापसी ट्रेन भी फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायक होगी।

रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव अप व डाउन दोनों दिशाओं में प्रमुख स्टेशनों पर सुनिश्चित किया है। इनमें हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिंया, नागपुर, बडनेरा, अकोला, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और सीएसएमटी मुंबई स्टेशन शामिल हैं। यह विशेष परिचालन फ्लाइट रद्द होने के कारण उत्पन्न हुई यात्रियों की समस्या को देखते हुए किया गया है।

Share This Article