सहारा इंडिया शाखा खाली करने पर ग्राहकों का भारी हंगामा, पुलिस ने सामान वापस रखवाया

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : हंटरगंज (चतरा) में सहारा इंडिया के कार्यालय को खाली करने की कोशिश पर बुधवार को सैकड़ों ग्राहकों में भारी आक्रोश फैल गया। शाखा प्रबंधक उदय कुमार सामान को ट्रक में लोड कर चतरा शिफ्ट कर रहे थे, तभी बड़ी संख्या में निवेशक पहुंचे और कार्यालय घेर लिया।

ग्राहकों ने प्रबंधक को घेरकर जोरदार विरोध जताया और कहा कि सहारा का मामला अदालत में लंबित है, ऐसे में कार्यालय बंद करने या सामान हटाने की अनुमति किसने दी? उन्होंने लिखित प्रमाण की मांग की। स्थिति बिगड़ती देख हंटरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनवाई की और ट्रक से उतारे गए सभी सामान को वापस कार्यालय में रखवाया।

प्रबंधक उदय कुमार ने बताया कि मकान मालिक द्वारा बार-बार किराया बढ़ाने और फोन करने के कारण अस्थायी रूप से सामान चतरा ले जाया जा रहा था। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। यह घटना सहारा निवेशकों की बढ़ती बेचैनी और रिफंड की प्रतीक्षा को दर्शाती है।

Share This Article