मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है। जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के संस्थापक और निलंबित तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को पुलिस ने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
क्या हुआ घटना के समय
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर थाना क्षेत्र में स्थित हुमायूं कबीर के कार्यालय में सुबह हुआ। रॉबिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने PSO कांस्टेबल जुम्मा खान से विवाद के दौरान हाथ उठाया। PSO ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने छुट्टी मांगने पर रॉबिन द्वारा मारपीट का सामना किया।
कांस्टेबल ने शक्तिपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रॉबिन को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई और प्रतिक्रिया
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना कबीर के कार्यालय के ग्राउंड-फ्लोर पर मौजूद लोगों की निगाहों के सामने हुई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रॉबिन के घर और कार्यालय का छापा मारा और उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
कबीर का बयान
इस मामले के बाद हुमायूं कबीर ने पुलिस को चेतावनी भी दी है कि यदि उनके परिवार के खिलाफ कोई “गलत हरकत” हुई तो वह बहरामपुर जिला पुलिस कार्यालय का घेराव करेंगे। उनके वकील का कहना है कि मामले से संबंधित CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया जाएगा।

