कोल्हान के तीनों जिले में शनिवार को घूरती रथयात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा, जगन्नाथपुर, किरीबुरू, चक्रधरपुर, कराइकेला, सोनुवा, मनोहरपुर, आनंदपुर सहित विभिन्न स्थानों से रथ यात्रा नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में रुकने के बाद शनिवार की शाम निकाली गयी. चक्रधरपुर पुरानी बस्ती में शनिवार शाम छह बजे बजे भक्तों ने प्रभु के रथ को खींचते हुए शाम सात बजे बडोडाडों तक पहुंचाया. यहां प्रभु विश्राम के लिए रुक गये. रविवार को पुनः रथ को खींचते हुए भक्त श्री हरि मंदिर पुरानी बस्ती पहुंचाएंगे. जिसके साथ ही ऐतिहासिक रथयात्रा का समापन होगा।