मिरर मीडिया : राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी पोषण सखियों को चयन मुक्त करने के बिरोध में गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में पोषण सखियों ने झरीया बिधायक पूर्णिमा सिंह के आवास का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेवाजी की ।
वही पोषण सखि रजनी ने बताया कि यही वो विधायक है जिन्होंने विधानसभा में मुद्दा को उठाया था,सभी के ड्रेस कोड एवम एक साल का बकाया मानदेय नही दिया गया और लेटर जारी कर चयन मुक्त किया जा रहा जिसको बर्दास्त नही करेंगे।
वही रघुकुल के राज आनंद ने बताया कि विधायक किसी काम से बाहर गई है आते ही इनकी समस्याओ से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक भी एक महिला है और महिलाओं की सम्मान के लिए वो हमेशा लड़ाई लड़ी है।