मिरर मीडिया : धनबाद जिले के पोषण सखियों ने 12 माह का बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को झामुमो की नेत्री नीलम मिश्रा के हीरापुर स्थित आवास पर घेराव किया। जहां पोषण सखियों ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान सरकार उनके साथ भेदभाव तथा सौतेला व्यवहार कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि उनका 11 माह से मानदेय बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है।
वही इस सम्बंध में झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पोषण सखियों की समस्या को वह समझने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में वह जल्द ही पार्टी के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को अवगत कराएंगी। जिससे इनकी समस्याओं का निदान हो सके।