जमशेडपुर।कोल्हान विश्वविद्यालय के आगे भूत कॉलेजों में यूजी में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वही पीजी विभागों में भी एडमिशन की प्रक्रिया अंतिम दौर पर है। तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर पीजी में एडमिशन चल रहे हैं। हालांकि अब भी यूजी और पीजी के सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित है। नामांकन से वंचित छात्रों का एडमिशन के लिए एक बार फिर से चांसलर पोर्टल फिर से खुलवाने को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर इकाई ने मांग की है। संघ ने ओर से जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य के माध्यम से केयू के कुलपति को मांग पत्र सौंपा है। नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार प्रत्येक विभाग में सीट की कटौती की गई है और छात्र-छात्राओं को नामांकन से वंचित किया जा रहा है। सभी विषयों में जितने भी योग्य छात्र-छात्राएं आवेदन किए हैं उन सभी का नामांकन विश्वविद्यालय सुनिश्चित करें।विवि 48 घंटे के भीतर उचित निर्णय नहीं लेती है, तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, नगर सचिव सविता सोरेन, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, सुमन मुखर्जी, नवीन, बबलू, करण , सूर्यकांत, अपूर्वा श्रीवास्तव, नंदिनी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोल्हान विश्वविद्यालय यूजी और पीजी के सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित, एआईडीएसओ ने आंदोलन की दी चेतावनी
