आरा – दहेज की भूख ने ली बेटी की जान: शादी के एक साल बाद ही वंदना की मौत : पति-ससुर-सास पर हत्या का आरोप

KK Sagar
3 Min Read

आरा : चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली वंदना कुमारी (27 वर्ष) की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के पिता दिनेंद्र कुमार ने अपनी पुत्री की मौत के मामले में दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप उसके पति, ससुर और सास पर लगाया है।

🔹 शादी के बाद शुरू हुई दहेज की मांग

दिनेंद्र कुमार के अनुसार, उन्होंने अपनी पुत्री वंदना की शादी 24 नवंबर 2024 को नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गांव निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र शुभम कुमार से की थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग रुपये और गहनों की मांग करते थे और वंदना पर लगातार दबाव बनाते थे।

🔹 पिता को फोन कर दी थी आखिरी सूचना

दिनेंद्र कुमार ने बताया कि 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने वंदना को जबरदस्ती जहर पिला दिया। किसी तरह उसने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वे ससुराल पहुंचे, जहाँ पति और ससुर ने तलवार और छुरा से हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत नवादा थाना पुलिस को सूचना दी।

🔹 इलाज के दौरान टूटी वंदना की सांसें

पुलिस की मदद से वंदना को गंभीर हालत में सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे पटना के मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 1 नवंबर को वंदना की मौत हो गई।

🔹 मरने से पहले दिया था बयान

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में पति शुभम कुमार, ससुर प्रदीप कुमार और सास इंदु देवी पर दहेज के लिए जहर पिलाने का आरोप लगाया था।

🔹 अधूरा रह गया सपना

वंदना बी.ए. की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी। पिता ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहती थी, लेकिन उसका सपना अधूरा रह गया। वंदना तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....