मिरर मीडिया : अमेरिका में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा तूफान ‘इडा’ और भीषण चक्रवात की श्रेणी से निकलकर पुन: उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया। इस बीच, बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव एवं राहत अभियान की शुरुआत की गई है। बचावकर्ता दल सैकड़ों की संख्या में नावों और हेलिकॉप्टर के जरिए लोगों को बचाने में जुट गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण बिजली लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे बहाल करने में समय लग सकता है। लुइसियाना के दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान का व्यापक असर हुआ है, जहां नदियां उफान पर हैं।
इससे पहले, दक्षिण-पूर्वी लुइसियाना में लोग खुद को बाढ़ के पानी से बचाए जाने का इंतजार करते नजर आए। तूफान ‘इडा’ के चलते समूचे न्यू ओर्लियंस में बिजली गुल हो गई। तूफान के चलते जगह-जगह बिजली के खंभे गिर गए, घरों की छतें उड़ गईं और पेड़ टूट गए।