मिरर मीडिया जमशेदपुर। मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी बच्ची के सामने ही पत्नी के पेट में रॉड घोंपकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। घटना एनएच-33 स्थित कल्याण विहार के पास एक निर्माणाधीन भवन में घटी. महिला का शव मिलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान पूनम गोराई (32) के रूप में की. इस बीच सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
पति है राजमिस्त्री, पूनम करती थी रेजा का काम
पुलिस के मुताबिक पूनम का पति अशोक गोराई निर्माणाधीन मकान में कई महीनों से राजमिस्त्री का काम करता था. वहीं पूनम रेजा का काम करती थी. दोनों मूल रूप से घाटशिला के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार घटना के समय पति-पत्नी खाना खा रहे थे, जबकि उनकी बच्ची भी साथ में बैठी थी. उसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. गुस्से में अशोक इस कदर पागल हो उठा कि उसने बच्चे के सामने ही पत्नी के पेट में रॉड घोंपकर उसे मार डाला।