HomeUncategorizedआ रहा हूं…सवाल जारी रहेंगे : मोदी सरनेम पर राहुल गाँधी को...

आ रहा हूं…सवाल जारी रहेंगे : मोदी सरनेम पर राहुल गाँधी को राहत : SC के फैसले के बाद कांग्रेस ने किया ट्वीट

मिरर मीडिया : राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत डी है। बता दें कि मोदी सरनेम वाले मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के तुरंत बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो जाएगी।

राहुल गांधी की सदस्यता अभी तुरंत बहाल नहीं होगी। इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होगा और राहुल गांधी को लोकसभा में आवेदन देना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश का जिक्र कर लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का अनुरोध किया जाएगा। इसी के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता फिर से बहाल हो सकेगी।

हालांकि यहां ये साफ कर दें कि इस मामले पर अभी सुनवाई पूरी नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोष सिद्धि पर रोक लगाई है, इससे उनकी सदस्यता तो बहाल हो सकेगी, लेकिन अभी इस मामले पर आगे भी सुनवाई जारी रहेगी।

इसके बाद लोकसभा सचिवालय के अधिकारी आदेश का अध्ययन करेंगे और इसके बाद ही राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी किया जाएगा। हालांकि इसकी कोई समय सीमा तय नहीं है।

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को मिली सजा पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से सवाल किया कि राहुल गांधी को इस मामले में अधिकतम सजा क्यों दी गई। वहीं इस कथन के साथ सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक तो था लेकिन इसके लिए अधिकतम सजा देने की वजह भी निचली अदालत को बतानी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने जहां राहुल गांधी को राहत दी है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा का संचार कर दिया है।

इधर फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं तो वहीं पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की तस्वीर ट्वीट की गई। इस तस्वीर के साथ पार्टी ने लिखा, ‘आ रहा हूं… सवाल जारी रहेंगे।’ कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि हो सकता है कि राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान ही सदन में आएं।

आ रहा हूं… सवाल जारी रहेंगे

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular