मिरर मीडिया : आज दिनांक 3 जुलाई 2022 प्लास्टिक बहिष्कार दिवस मैं हूं धनबाद समूह के सदस्यों ने पार्क मार्केट चिल्ड्रेन पार्क धनबाद फिजिकल मीटिंग कर धनबाद के विकास पर चर्चा की जिसमें प्रमुख बिंदु निम्नलिखित है:-
1. मैं हूं धनबाद समूह के सदस्यों ने निर्णय लिया कि मैं हूं धनबाद समूह के लिए सर्वप्रथम सबसे ज्यादा प्राथमिक मुद्दा गया पुल का मुद्दा है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई भी रूकावट किसी के द्वारा भी की जाती है तो मैं हूं धनबाद समूह की पूरी टीम एकजुटता के साथ उस समस्या का समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेगी

2. समूह के सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि धनबाद स्थित सभी प्रिंट मीडिया तथा डिजिटल मीडिया को संपर्क कर धनबाद की समस्या से अवगत कराने के पश्चात उसे प्रॉपर कवरेज मिल सके इसके लिए अनुरोध किया जाएगा।
3. समूह के सदस्यगण अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को संबंधित विभागों तक पहुंचाएगी ताकि उन समस्याओं का समाधान निकाला जा सके एवं उस क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास करेगी जिससे कि उस क्षेत्र के सभी लोग मिलकर उस क्षेत्र का विकास कर सके।
मीटिंग की शुरुआत समूह की प्रमुख पूजा रत्नाकर के स्वागत भाषण के साथ हुआ तत्पश्चात आपस में परिचय किया गया। समूह ने प्लस्टिक बहिष्कार दिवस साथ-साथ समुह के एक्टिव मेंबर सनोज जी जन्मदिन के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार वृक्ष का वितरण गया किया जिससे पर्यावरण में एक सकारात्मक पहल किया जा सके।
समूह के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी माह से हर माह के प्रथम रविवार को संध्या 5:00 बजे गोल्फ ग्राउंड धनबाद में मीटिंग सुनिश्चित की जाएगी।
वर्तमान में समूह के सदस्य गण अपनी समस्याओं को दो प्रमुख पोर्टल रेलवे से संबंधित शिकायतों के लिए रेल मदद तथा झारखंड राज्य से संबंधित शिकायतों के लिए नगर निकाय शिकायत रांची में अपनी शिकायतें दर्ज करवाती है इन दोनों पोर्टल के बारे में धनबाद के अधिक से अधिक जनता को बताया जाएगा एवं उन्हें जागरूक किया जाएगा।