डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उनके सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की है। गुरुवार को जारी एक वीडियो संदेश में राज्यपाल बोस ने कहा, “जब तक बंगाल के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता और दोषियों को सजा नहीं दी जाती, तब तक मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और किसी भी ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लूंगा, जहां मुख्यमंत्री मौजूद होंगी।”
कानून व्यवस्था पर राज्यपाल का तीखा प्रहार
राज्यपाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूरी तरह विफल रही है। राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और हर तरफ हिंसा का बोलबाला है। उन्होंने कहा, “लोगों को चुप कराने की कोशिश की जा रही है, और राज्य में कानून का शासन स्थापित करने में राज्य सरकार असफल रही है।”
आरजी कर मेडिकल कॉलेज कांड के विरोध में पूजा कमेटी का अनुदान ठुकराया
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद राज्यभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी की एक महिला संचालित दुर्गा पूजा कमेटी “आह्वान” ने ममता सरकार के दुर्गा पूजा अनुदान को ठुकरा दिया है। कमेटी ने सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है और सरकारी अनुदान राशि 85,000 रुपये लेने से साफ मना कर दिया है।
दरिंदगी के खिलाफ हमारा विरोध
आह्वान पूजा कमेटी की सचिव नेली भौमिक ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से वे दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने कहा, “हम अपने घर के खर्चों से बचत कर पूजा का आयोजन करते हैं। हालांकि, पिछले दो वर्षों में हमने सरकारी अनुदान स्वीकार किया था, लेकिन इस बार मेडिकल कॉलेज की घटना ने हमें अंदर तक झकझोर दिया है। इसलिए, हम दरिंदगी के खिलाफ अपना विरोध इस तरह दर्ज करा रहे हैं।”
इस घटना ने ममता सरकार की नीतियों और राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।