आईएएस अधिकारी चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क कराएंगे IAS की तैयारी, छात्रों को मिलेगा एक्सपर्ट का गाइडेंस

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेडपुर। पिछले साल की तरह इस साल भी NACS यानी नेशनल एशोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेंट्स (बिहार और झारखंड) चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराएंगे। इस हेतु NACS के वेबसाइट www.nacsbiharjharkhand.org.in पर 1 जनवरी से पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

इस बार के मार्गदर्शन प्रोग्राम की खासियत-

1. 200 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
2. प्रीलिम्स तथा मेंस दोनों की तैयारी रेगुलर क्लासरूम पैटर्न पर कराया जाएगा

3. क्लासेज ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन दोनों मोड में होंगे ।4. चयन की प्रक्रिया में BPSC/JPSC एवं UPSC CSE परीक्षा के किसी भी स्टेज में सफल अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

5. महिलाओं और स्टेट बोर्ड से 10वी पास अभ्यर्थियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। 6. कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु NACS का यह प्रयास है जिसमे चयनित अधिकारी समय निकालकर अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते है।7. पूरा मार्गदर्शन प्रोग्राम निःशुल्क आयोजित होता है जिसमे प्रीलिम्स और मेंस की तैयारी कराई जाती है और पूरा सिलेबस कवर किया जाता है।8. चयनित अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर वन-टू-वन मेंटरिंग भी किया जाता है जिसमे कोई भी अभ्यर्थी कोई भी सवाल IAS/IPS अधिकारियों से कभी भी पूछ सकते है।9. बिहार तथा झारखंड के अधिकारियों द्वारा “गिविंग बैक टू सोसायटी” के मोटो के तहत यह प्रोग्राम NACS के बैनर तले चलाया जाता है।10. बिहार और झारखंड के अधिकारियों को एक मंच प्रदान करने तथा अपने राज्य के बेहतरी हेतु साथ मिलकर कार्य करने के उद्देश्य से श्री बी के प्रसाद, IAS के नेतृत्व में NACS का गठन 2014 में किया गया था जिसमे आज 1000 से भी ज्यादा अधिकारी इसके सदस्य है और वे सभी मिलकर बिहार और झारखंड की बेहतरी के लिए मार्गदर्शन के अलावे और भी कई तरह के पहल करते रहते है।15 जनवरी से चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन क्लास शुरू हो जाएगा। इस क्लास में न केवल चयनित अधिकारी अभ्यर्थियों को पूरा सिलेबस कंप्लीट कराएंगे बल्कि पिछले साल पूछे गए प्रश्नों पर भी गहन चर्चा-परिचर्चा करके उन्हें उत्तर लिखने की कला भी सिखाएंगे। अधिकारियों द्वारा मॉडल उत्तर भी लिखकर बताया जाएगा ताकि अभ्यर्थी मॉडल उत्तर से प्रेरणा लेकर बेहतर उत्तर लिख सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *