IAS पूजा सिंघल, CA सुमन कुमार की ED कोर्ट में हुई पेशी : 20 मई को समाप्त हो रहीं थ रिमांड की अवधि
मिरर मीडिया : IAS पूजा सिंघल की रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई जबकि उनके CA सुमन को जेल भेजने का कोर्ट ने आदेश दिया है। आपको बता दें कि मनरेगा में करप्शन और मनी लांड्रिंग के मामले में फंसी निलंबित आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि 20 मई को समाप्त हो रही है। जिसके बाद ईडी द्वारा उन्हें कोर्ट लाया गया जहां ED के विशेष कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया।
वहीं इस बाबत सुनवाई के दौरान ED ने इस मामले में और पूछताछ के लिए पूजा सिंघल की रिमांड अवधि को 6 दिनों की बढ़ाने की मांग जबकक CA सुमन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की अपील की जिसके बाद दोनों पक्ष के वकीलों के जिरह को सुनने के बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल की 5 दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाने और CA सुमन कुमार को जेल भेजने का आदेश दिया। वही पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से अबतक 2 बार चार- चार दिनों के लिए पहले भी रिमांड मिल चुका है।
गौरतलब है कि पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद कई अहम् जानकारियां निकाल कर सामने आई है। इधर साहिबगंज, पलामू एवं दुमका के जिला खनन पदाधिकारी की भी संलिप्तता शामिल होने का अंदेशा ED को है। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ईडी को खनन क्षेत्र में गड़बड़ी और इससे होने वाली आमदनी की लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद ईडी द्वारा जिले के खनन पदाधिकारियों को 16 मई को हाजिर होने के निर्देश दिए थे।