मिरर मीडिया : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर हैं। दरअसल ICC ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच UAE में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले बेहद दिलचस्प और रोमांचक रहें हैं साथ ही इन दोनों देशों के मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हैं। आईसीसी ने T20 World Cup के लिए ऐसा प्लान बनाया है जिससे दोनों मुल्कों की टीम जरूर टकराएगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘ग्रुप में टीम का सेलेक्शन 20 मार्च 2021 तक की रैंकिंग के आधआर पर किया। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-1 में रखा गया है। राउंड वन क्वालिफायर की 2 टीमें इसमें शामिल की जाएंगी। जबकि ग्रुप-2 की बात करें तो इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है। यहां भी राउंड वन क्वालिफायर की 2 टीमों को जगह दी जाएगी।