Homeशिक्षाआईसीएसई और आईएससी रिजल्‍ट : नतीजे घोषित, शत प्रतिशत रहा एमएनपीएस का...

आईसीएसई और आईएससी रिजल्‍ट : नतीजे घोषित, शत प्रतिशत रहा एमएनपीएस का रिजल्ट, राजेंद्र विद्यालय के छात्रों को 90 प्रतिशत स्कोर हासिल करने में मिली सफलता

जमशेदपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामीनेशंस (CISCE) के आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह रिजल्ट CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट पर 3 बजे जारी किया गया। साकची राजेंद्र विद्यालय दसवीं के 164 छात्रों ने 62 छात्रों ने 90 प्रतिशत स्कोर करने में हासिल सफलता हासिल किया इसके अलावा आईसीएससी साइंस के 44 प्रतिशत छात्र तथा कॉमर्स के 18 प्रतिशत छात्र 90 प्रतिशत अंक कोर्स करने में सफलता प्राप्त किया। आईएससी के कुल 171 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से कुल 72 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक स्कोर किया। वहीं साकची स्थित एमएनपीएस का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल में इस वर्ष दसवीं के कुल 131 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 19 प्रतिशत छात्रों को 90 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफल रहे। दसवीं के शिवांश सिंह 97.8 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर बने। वही अक्षांश राजन 96.4 प्रतिशत हासिल कर दूसरे स्कूल टॉपर बने। 12वीं के कुल 122 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें शैली जैन 97.5 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही। वहीं शिवम झा 96.25 प्रतिशत लाकर स्कूल के दूसरे टॉपर बने।

Most Popular