इस सत्र से आईसीएससी तथा सीबीएसई स्कूल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार लेगी। पहली परीक्षा 50% सिलेबस को कवर करते हुए टर्म वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।जबकि टर्म टू की परीक्षा में बाकी के 50% सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप( मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) वहीं दूसरी परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने टर्म वन की परीक्षा के लिए अभी कोई भी तिथि जारी नहीं की है । जबकि आईसीएसई स्कूल सेमेस्टर वन की परीक्षा 15 नवंबर से लेगी। इस बार आईसीएसई स्कूल सेमेस्टर वन परीक्षा से पहले प्री बोर्ड नहीं लेगी। आईसीएसई स्कूलों में अभी इंप्रूवमेंट परीक्षाएं ली जा रही है। जिसके बाद पूजा वेकेशन शुरू होंगी। पूजा वेकेशन के बाद स्कूल खोलने पर काउंसिल द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में एक मॉक टेस्ट लिया जाएगा। जिसके बाद सेमेस्टर वन की परीक्षा शुरू होगी। वहीं अगर सीबीएसई स्कूलों की बात करें तो सीबीएसई स्कूलों में कई स्कूल यूनिट टेस्ट और हाफ इयरली परीक्षा को ही प्री बोर्ड का आधार मानेंगे। हालांकि कई स्कूल पूजा वेकेशन के बाद प्री बोर्ड लेने की तैयारी में है। इसके बाद सीबीएसई टर्म वन की परीक्षा लेगी। टर्न वन की परीक्षाएं छात्रों के होम सेंटर पर ही आयोजित होगी। सीबीएसई द्वारा कोविड मामले को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन लिए जा सकते हैं। जबकि आईसीएसई बोर्ड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगा। दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल तथा पूर्व कोऑर्डिनेटर स्वर्णा मिश्रा ने कहा कि आईसीएसई बोर्ड इस बार प्री बोर्ड नहीं लेगी बल्कि सभी बच्चों को सेमेस्टर वन की परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट देना होगा जिसे काउंसिल द्वारा लिया जाएगा