विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में एक बार फिर से स्थानीय बनाम बाहरी की बहस तेज हो गई है। बिहार स्टूडेंट यूनियन ने आगामी 5 जून को इसको लेकर महाआंदोलन करने की घोषणा की है। इसको लेकर संगठन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस आंदोलन की सूचना भी दे दी है। इनकी मांग है कि अगली सभी बहाली में डोमिसाइल नीति लागू हो। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डोमिसाइल नीति को लेकर बड़ा वादा कर दिया है।

युवाओं के हित में डोमिसाइल नीति का समर्थन
इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में सौ प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। इससे बिहार की नौकरी यहां के निवासियों को ही मिलेगी।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी सरकार बनते ही बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू होगी। उन्होंने लिखा, “जो हमने कह दिया, समझो वह पूरा हुआ!”
आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तेजस्वी की तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया कि उनकी हर बात, हर संकल्प की यही विश्वसनीयता उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है और युवाओं के दिल में स्थान दिलाती है।
पहले भी कर चुके हैं घोषणा
इससे पहले मार्च में पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित ‘युवा चौपाल’ में भी तेजस्वी ने यही घोषणा की थी।उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। तेजस्वी ने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां इसे लागू करने का प्रयास तकनीकी कारणों से विफल रहा था, लेकिन उन्होंने बिहार के लिए कानूनी समाधान खोज लिया है।
क्या है डोमिसाइल नीति और उसका उद्देश्य
दरअसल, डोमिसाइल नीति को लागू करने का उद्देश्य नौकरियों, शिक्षा, और अन्य सुविधाओं में स्थानीय निवासियों (संबंधित राज्य) को प्राथमिकता देती हैं। इसका अर्थ है कि जो लोग उस राज्य के निवासी हैं, उन्हें इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अधिक अवसर मिलते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ राज्यों में डोमिसाइल नीति के तहत, स्थानीय निवासियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है, या उन्हें शिक्षा में विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बता दें कि वर्ष 2020 में मध्यप्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य में दी जा रही सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन अलग अलग राज्यो में स्थानीय लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं अलग-अलग होती हैं।