मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद में ट्रैफिक जाम होने की समस्या काफी पुराना है और वर्षो बीत जाने के बाद आज भी इस दिशा में कोई सफल कार्य नहीं किया जा सका है। आलम ये है कि सिर्फ खानापूर्ति से समस्या जस की तस बनी हुई है। यूं कहें की लोग अब इसके आदि हो चुके हैं। हालांकि कई बार अब भी विरोध और प्रदर्शन कर नाराजगी जताई जाती है। आपको बता दें कि धनबाद शहर में प्रमुख गया सिटी सेंटर, अंडरपास पुल, बैंक मोड़ व पुराना बाजार, बिरसा चौक, जेपी चौक के क्षेत्र में ज्यादा जाम की स्थिति देखने को मिलता है।
परन्तु अब एक बार फिर जाम की समस्या से राहत दिलाने के नाम पर धनबाद पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसलिए अगर आप धनबाद के ऐसे ही किसी एरिया में ट्रैफिक का शिकार हो गए है तो घबराए नहीं। यदि जाम की समस्या हो तो तुरंत उस क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को फोन कर जानकारी दें सकते है। फोन करने के कुछ मिनटों के अंदर ही पदाधिकारी आएंगे और जाम से निजात दिलाएंगे। डीएपी राजेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए तीन पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है।
👉अगर आप सिटी सेंटर, बरटांड बस स्टैंड क्षेत्र के आस-पास मधुलिका स्वीट्स, स्टील गेट, बिग बाजार, रणधीर वर्मा चौक वाले एरिया में फंसे हुए है तो इसके आपको पुलिस अवर निरीक्षक बंधन तुर्की को 6206175066 पर कॉल कर मदद की गुहार लगा सकते है।
👉अगर आप जेपी चौक, बिरसा चाैक, पुराना बाजार के इलकों में ट्रैफिक जाम में फंसे है तो इसके लिए आप परिचारी रजनीश कुमार को 7667634421 पर कॉल कर सहायता ले सकते है।
👉श्रमिक चौक, सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन व कोर्ट रोड के लिए परिचारी प्रवर दीपक कुमार प्रसाद से जाम से निजात दिलाने के लिए 7004248230 पर बात कर सकते हैं।