डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अब बेहद नाजुक दौर में पहुंच गया है। मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिससे क्षेत्र में युद्ध की आशंका और बढ़ गई है। इसके जवाब में इजरायल ने ईरान को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी दी है। इस तनावपूर्ण माहौल में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनने की संभावना है, यदि कोई भी पक्ष एक और कदम आगे बढ़ाता है।
ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन का बड़ा बयान
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इस तनाव के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता है। लेकिन यदि इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला किया तो ईरान भी पूरी ताकत से पलटवार करेगा। उन्होंने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जायोनी शासन (इजरायल) अपने अपराधों को नहीं रोकता है तो उसे कठोर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। पेजेशकियन ने साफ कर दिया कि ईरान आत्मरक्षा में किसी भी हद तक जा सकता है।
कतर पहुंचे राष्ट्रपति पेजेशकियन, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कोशिश
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन बुधवार को अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कतर पहुंचे। यहां उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करना है। पेजेशकियन की इस यात्रा के दौरान कतर और ईरान के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हो सकें। राष्ट्रपति पेजेशकियन गुरुवार को आयोजित होने वाले एशिया सहयोग वार्ता शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जहां क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।