सफाई नहीं तो प्रदर्शन: विधायक सरयू राय के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने दी जेएनएसी को चेतावनी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय में हुई एक बैठक में, कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के कार्यकर्ताओं ने जेएनएसी क्षेत्र में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 10 अगस्त तक सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होती है, तो वे 11 अगस्त से कचरे के साथ जोरदार प्रदर्शन करेंगें।

बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि नागरिक सुविधाओं और साफ-सफाई को लेकर कई बार जेएनएसी के अधिकारियों से मुलाकात की गई और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ज्ञापन देने के बाद स्थिति सुधरने की बजाय और भी बदतर हो गई है।

वहीं बैठक में इस बात पर भी चिंता जताई गई कि बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन इसके बावजूद न तो उचित फॉगिंग हो रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की विफलता पर भी नाराजगी व्यक्त की गई, जिसके कारण हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सफाई के लिए स्वीकृत मैनपावर भी काम पर नहीं आती, जिससे पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है।

Share This Article