बार एसोसिएशन ने नोटरी अधिवक्ताओं को चेताया : मॉनेटरींग के लिए बनाई पांच सदस्यीय टीम
मिरर मीडिया धनबाद : अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए बनाए गए फॉर्मेट के बिना यदि कोई नोटरी अधिवक्ता शपथपत्र करते पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई तय है उनकी लाइसेंस भी रद्द की जा सकती है धनबाद बार एसोसिएशन ने शनिवार को यह कड़ा फैसला लेते हुए नोटरी पब्लिक व अधिवक्ताओं को चेताया है कि बिना फॉर्मेट के यदि कोई अधिवक्ता अथवा नोटरी पब्लिक एफिडेविट करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी बार एसोसिएशन इस बात की मॉनिटरिंग के लिए 5 सदस्य कमेटी बनाई है जो औचक छापामारी कर इस बात की तहकीकात करेंगे कि कहीं बिना फॉर्मेट के तो एफिडेविट नहीं किया जा रहा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसोसिएशन को यह सूचना मिली थी कि धनबाद के कुछ नोटरी अधिवक्ता व कुछ अधिवक्ता,अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए बनाए गए फॉर्मेट के बिना ही धड़ल्ले से एफिडेविट कर रहे थे और धनबाद बार के कोष को काफी नुकसान पहुंचा रहे थे। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसोसिएशन ने पांच सदस्यीय छापामार दस्ते का गठन किया है जो इस बात की मॉनिटरिंग करेगी। कमेटी के द्वारा पकड़े जाने पर संबंधित नोटरी पब्लिक / अधिवक्ता के विरुद्ध उनके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।