जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में पम्पुघाट जलापूर्ति योजना को लेकर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व जल सहियाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में पम्पुघाट जलापूर्ति योजना में जिन लाभुकों का कनेक्शन राशि की वसूली का पैसा तीन जनवरी तक सभी जल सहियाओं को समिति के बैक खाता में जमा करने का निर्देश दिया गया। जमा नहीं करने पर जल सहियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। पाईप बिछाने के दौरान जहां-जहां सड़क पाइप लाइन पार कर रही है, वहां पर सड़क को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। संवेदक के द्वारा बताया गया कि जहां पर सड़क काटा गया है वहां पर दुरूस्त करने का काम 5 जनवरी से शुरू होगा।