जमशेदपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में जरा भी नैतिकता है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। भाजपा ने राज्यपाल से भी कहा है कि वह इस अनैतिक सरकार को तत्काल बर्खास्त कर दें। और जब यह सरकार बर्खास्त होगी तो भाजपा की सरकार स्वतः बन जाएगी। उन्होंने ये बातें रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। कोल्हान प्रमंडल के दौरे के क्रम में जमशेदपुर पहुंचे मरांडी ने कहा कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। मुख्यमंत्री स्वयं और उनके प्रेस सलाहकार अपने नाम से खनन पट्टा आवंटित करवा रहे हैं। राज्य में बालू की लूट चल रही है, हालांकि आम आदमी बैलगाड़ी से भी बालू ले जाए तो पुलिस उसे पकड़ लेती है जबकि राज्य से बाहर बड़े वाहनों से बालू ले जाने की छूट दी गई है। उन्होंने कई कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। कहा, विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। हत्या, बलात्कार, पुलिस हाजत में मौत आम बात है। साहिबगंज और कोडरमा इसके उदाहरण हैं जहां वसूली के लिए पुलिस की पिटाई से मौत हुई। नक्सली फिर से सिर उठा रहे हैं। विकास पूरी तरह ठप पड़ गया है। ग्रामीण सड़कें टूट चुकी हैं। बिजली संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। 2 साल से पंचायतों में कोई कामकाज नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे के कोई शक काम नहीं हो रहा है। पूरे सरकारी महकमे को अवैध वसूली के काम में लगा दिया गया है। मरांडी ने कहा कि वसूली में सीएम भी पीछे नहीं हैं। पद पर रहते अपने नाम से प्लीज हासिल करना सरकारी सेवकों की आचार संहिता का खुला उल्लंघन है इसलिए उन लोगों ने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा की सरकार को बर्खास्त किए जाने तक भाजपा आंदोलन करेगी। हालांकि उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर सिर्फ शहरी क्षेत्र में आंदोलन करने की बात कही है। इस दौरान धरना, प्रदर्शन सहित तमाम लोकतांत्रिक कदम उठाए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरजू राय स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से कर रहे हैं परंतु जब मुख्यमंत्री ही भ्रष्टाचारी है तो मंत्री पर कार्रवाई कौन करेगा इसलिए वे इस सरकार को ही बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर पार्टी की प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, महामंत्री राकेश सिंह व अनिल मोदी और प्रवक्ता प्रेम झा सहित अनेक नेता मौजूद थे।