मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले से सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं पर चंदा वसूली के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि झामुमो जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी के कहने पर बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेसर्स एसके स्टील के फैक्ट्री मैनेजर से जबरन 51 हजार रुपये की मांग की गई, और विरोध करने पर मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई।
घटना 24 मई की बताई जा रही है। फैक्ट्री मैनेजर राम अवतार शर्मा ने इस संबंध में बालीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दो गाड़ियों में सवार होकर अब्दुल नामक झामुमो कार्यकर्ता कुछ लोगों के साथ फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन के लिए 51 हजार रुपये चंदा मांगा। जब मैनेजर ने मालिक से बात करने की बात कही, तो गुस्साए आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और जबरन झामुमो जिला अध्यक्ष के पास ले जाने की कोशिश की।
शर्मा ने बताया कि काफी तनाव के बाद 11 हजार रुपये चंदा देने की बात तय हुई, लेकिन उसके बावजूद उन्हें धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। फैक्ट्री मैनेजर इस घटना के बाद डरे-सहमे हुए हैं और उन्हें अपनी जान को खतरा बताया है।
इस पूरे मामले में जब झामुमो जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने किसी भी आदेश से इनकार करते हुए कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता ऐसी हरकत करता है, तो इसकी सूचना सीधे उन्हें दी जाए। उन्होंने इस तरह की घटना की जानकारी से भी इनकार किया।