बोकारो। उत्तरी छोटानागपुर जोन को अपना नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मिल गया है। जी. क्रांति कुमार ने बतौर 12वें आईजी पदभार ग्रहण कर लिया। सेक्टर-4 स्थित आईजी कार्यालय में निवर्तमान आईजी एस. माइकल राज से उन्होंने जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर उन्हें सर्किट हाउस, बोकारो में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी जी. क्रांति कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संगठित अपराध पर लगाम कसना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस जोन ने अब तक बेहतरीन कार्य किया है, जिसे और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ मिलकर एक विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में जोन के चार जिलों में एसपी का तबादला हुआ है। ऐसे में सभी नवपदस्थापित व वर्तमान एसपी के साथ एक समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर व्यापक रणनीति बनाई जाएगी।