पहले पीएचडी रिसर्च स्कालर के आएंगे छात्र, 15 से यूजी अंतिम वर्ष के छात्रों को बुलाया जाएगा कैंपस
मिरर मीडिया धनबाद : कोरोना काल में मार्च 2020 से बंद पड़े धनबाद का शैक्षणिक संस्थान IIT ISM फिर से खुलने जा रही हैं। कोविड संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद संस्थान ने छात्रों को बुलाने का निर्णय लिया है। हालांकि खुलने के शुरूआती दौर में पहले की तरह पढ़ाई तो नहीं होगी पर धीरे धीरे इसे पटरी पर लाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सितंबर से आइआइटी आइएसएम खुल जाएगा। जिसके लिए ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारियों भी अंतिम चरण में हैं।
सूत्रों की माने तो आइआइटी धनबाद ने कैंपस में छात्रों के आने की विशेष कार्य योजना तैयार की है। इस बार भी सबसे पहले पीएचडी रिसर्च स्कालर के छात्रों को कैंपस में पहले प्रवेश मिलेगा। बाहर से आने वाले पीएचडी स्कॉलर और छात्रों को बारी-बारी से रखा जाएगा। ये सभी मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो 15 सितंबर तक बीटेक फाइनल ईयर और पीजी (सभी कोर्स) फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को भी कैम्पस बुलाने की तैयारी है। इस बाबत छात्रों को मेल कर सारी सूचनाएं भी भेजी जा रही हैं।
हालांकि संस्थान की ओर से छात्रों को भेजी गई सूचना में यह शर्त भी रखा गया है। फिलहाल कोविड की स्थिति को देखते हुए कैंपस बुलाने का निर्णय लिया गया है। यदि संस्थान खोलने तक कोरोना से जुड़ी अगर किसी तरह की कोई गंभीर समस्या आती है तो फिर छात्रों को कैंपस बुलाने के निर्णय पर प्रबंधन विचार कर सकता है। वहीं फाइनल ईयर को छोड़कर अन्य किसी भी ईयर के छात्रों को अभी कैंपस आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वहीं कैंपस आने वाले छात्रों को संस्थान की ओर से आवश्यक निर्देश और हिदायत भी दी गई हैं कि यहाँ आने के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।