धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) IIT ISM धनबाद में बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के 21 वर्षीय छात्र तन्मय प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तन्मय, जो मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे, गुरुवार सुबह एक्वामरीन हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। हॉस्टल के बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर तन्मय को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में दवा के सेवन की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र की मृत्यु किसी प्रकार की दवा के सेवन के कारण हुई है। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
सिक्योरिटी इंचार्ज ने दी जानकारी
आईआईटी आईएसएम सिक्योरिटी इंचार्ज राम मनोहर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही छात्र को तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
परिवार को दी गई सूचना, पुलिस जांच में जुटी
छात्र की संदिग्ध मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
आईआईटी आईएसएम परिसर में इस घटना से शोक की लहर है और छात्र-छात्राओं के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।