मिरर मीडिया धनबाद : लगातार कोयले के अवैध खनन, भंडारण और तस्करी पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही बावजूद इसके, जिले में चोरी छिपे धड़ल्ले से ये कारोबार जारी है। इसी क्रम में बीती रात पुलिस की गस्ती के दौरान बी पॉलिटेक्निक से विनोद बिहारी चौक की ओर जाने के क्रम में पाल नगर विशाल मेगा मार्ट के पीछे एक झाड़ीनुमा स्थान पर रात के अंधेरे में कोयला लोड किया जा रहा था।
इस बाबत गस्ती दल ने रात के करीब 10 बजे उक्त स्थान पर टाटा 407 गाड़ी संख्या -JH10BK9653 में करीब 2 टन कोयला लोड था। वहीं टीम की गाड़ी को देख कोयला लोड करने वाले लोग अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले। वहीं पास में ही करीब 10 टन कच्चा कोयला पुआल में छुपाकर रखा पाया गया। हालांकि इस बाबत काफ़ी देर तक कोई भी नहीं आया जिसके बाद यह पाया गया कि उक्त कोयला अवैध और चोरी का है।
वहीं उक्त कोयला लदे वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। एवं पाए ग़र दोनों स्थानों पट कोयले को टाइगर मोबाइल गस्ती के संरक्षण में रखा गया है। इस बाबत गस्ती टीम ने उक्त वाहन चालक, मालिक,एवं इसमें शामिल 3-4 अज्ञात अपराधकार्मियों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।