मिरर मीडिया : अवैध तरीके से टिकट बनाने व बेचने को लेकर धनबाद कतरास के रानीबाजार स्थित मोबाईल गैलरी नामक साइबर कैफ़े के संचालक आशीष संघई को पकड़ा है। बता दें कि
मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक शाहिना इस्लाम, उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, उप निरीक्षक कुन्दन कुमार तथा आरक्षी सोनू कुमार पांडे ने साइबर कैफ़े के संचालक को टिकट की कालाबाजारी को लेकर कतरास से गिरफ्तार किया है।
संचालक को कांड संख्या-2542/23 दिनांक 29/08/2023 U/S 143 रेल अधिनियम दर्ज किया गया। वहीं पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह कुछ महीनों से अपने 7 पर्सनल यूजर आईडी
(1) XYZ.11223344
(2) AK4040
(3) adityadhanuka91
(4) yadavkthi
(5) kumarkth1
(6) rahulkth1 तथा
(7) sanjaykth1 से टिकट बनाकर अधिक दाम लेकर बेच देता था
जबकि उसके एक अन्य सैमसंग कंपनी के मोबाईल की जांच के क्रम में भी उसके यूजर आईडी XYZ11223344 से पिछले तीन महीनों में निकाले गए 25 टिकट का ब्यौरा भी पाया गया। जिसकी कीमत 1,08,456/- रुपया पाया।
PNR NO- ( 1 ) 8202589922 (2)2741167421 (3)8502751132 (4) 2360445870 (5)6519172862 (6)6847675873 (7)6619228029 (8)2360781318 (9)6719551249 (10)6519557730 (11)8848645976 (12)6519736916 (13)6419791204 (14)6848336305 (15)2743275428 (16)6320755812 (17)6220897567 (18)6720945650 (19)6220952408, (20)274368817, (21)2462814341 (22)2262861774 (23)6721133064 (24)2525108895 (25)2163199132
मौके पर उसके मोबाइल तथा उपरोक्त सभी टिकट को जब्त कर लिया गया। तथा अभियुक्त को उसका अपराध बताकर मानवाधिकार के नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
के बाबत उप-निरीक्षक शाहिना इस्लाम के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर कांड संख्या-2542/23 दिनांक 29/08/2023 U/S 143 रेल अधिनियम दर्ज किया गया तथा जांच का भार उप- निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह को दिया गया।