सरायढेला पुलिस ने किया 7 वाहनों को जब्त और कुछ घंटों बाद छोड़ दिया
मिरर मीडिया : अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरायढेला पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सुबह करीब 6 बजे 7 वाहनो को जब्त किया। सभी को थाने के बाहर लगवा दिया गया। करीब 11 बजे सभी वाहनों को थाने से ही छोड़ दिया गया। हालांकि इस सम्बंध में कोई भी कुछ बोलने से परहेज करते रहे।
बता दें कि अधिकांश गाड़ियां बिना चालान के शहर में प्रवेश कर रही है जो की पूरी तरह अवैध है, इस पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग और जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है ऐसे में गाड़ियों को पकड़ने के बाद थाने से ही छोड़ना समझ से परे है। थाने में जब्त किए गए वाहन के पास चालान थे या नहीं, बालू वैध था या अवैध कहां से लाया गया था इन सभी विषयों पर सस्पेंस बरकरार है।
वहीं पुरे मामले में खान निरिक्षक राहुल कुमार ने बताया की शहर में बिना चालान के अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियां प्रवेश हो रही है, विभाग द्वारा लगातार करवाई भी की जा रही है और आगे भी होती रहेगी। सरायढेला थाने द्वारा जब्त किए गए वाहनों की उन्हें सूचना नही है, आजकल फर्जी चालान का भी धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है गाड़ियां छोड़ने से पहले विभाग से चालान की जांच करवानी चाहिए थी। थाने से ही गाड़ियां क्यों छोड़ दी गई वहां के अधिकारी ही बता सकते हैं।