मिरर मीडिया : अवैध कोयलें के कारोबार पर खनन विभाग द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है बावजूद इसके जिले में कई जगह चोरी चुपके अवैध तरीके से कोयले की तस्करी जारी है।
https://youtu.be/GnYGnn5o6Dk
आपको बता दें कि मंगलवार को खान निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कंचन टाकीज के पास एक अवैध कोल डिपो में छापामारी की गई। जहां से भारी मात्रा मे अवैध कोयला जप्त किया गया।
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को एक महीने की मिली अंतरीम जमानत
कोल डिपो में करीब 9 ट्रक खड़े हैं जिससे कोयले की तस्करी की जाती है इन सभी ट्रकों के मालिक एवं चालक पर भी खान निरीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है।मौके पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस भी मौजुद है।
https://youtu.be/QQgb8MBLflI
इस बाबत खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि किसी प्रमोद सिंह के नाम से अवैध कोयले का कारोबार संचालित किए जाने की लिखित सूचना मिलने पर जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी लोग इस अवैध कारोबार में शामिल होंगे सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अवैध कारोबार में कई नामी गिरामी लोगो की संलिप्तता की भी बात सामने आ रही है।