बाघमारा – सिदपोकी गांव के पास अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़, 62 टन कोयला जब्त

KK Sagar
2 Min Read

बीसीसीएल क्षेत्र-1 में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ, बाघमारा थाना पुलिस और बारोरा क्षेत्र प्रबंधन की संयुक्त टीम ने सिदपोकी गांव के समीप छापेमारी की। इस दौरान करीब 62 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।

■ जब्त कोयला केकेसी लिंक साइडिंग को सौंपा गया

छापेमारी के दौरान जब्त किए गए कोयले को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद बारोरा क्षेत्र के केकेसी लिंक साइडिंग को सौंप दिया गया है।

■ पहले भी हो चुकी है कई बार कार्रवाई

पुलिस और सुरक्षा बलों के अनुसार, सिदपोकी गांव और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों के दौरान कई बार इसी तरह की छापेमारी की जा चुकी है। दिसंबर 2025 में भी यहां अवैध कोयला उत्खनन और तस्करी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।

■ माफिया की सक्रियता बनी हुई चुनौती

कार्रवाई के बावजूद अवैध कोयला माफिया की गतिविधियां लगातार जारी हैं, जो प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है।

■ अभियान जारी रखने का दावा

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध कोयला चोरी और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सतर्कता, निगरानी और छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

■ धनबाद कोयला क्षेत्र में अवैध खनन का मुद्दा फिर उजागर

यह घटना एक बार फिर धनबाद के कोयला क्षेत्र में अवैध खनन और कोयला माफिया की सक्रियता को उजागर करती है, जिससे यह साफ है कि समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....