जमशेदपुर :जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर चार के मकान संख्या 228/2- 2 जो आवास बोर्ड में सहाय औद्योगिक के नाम से दर्ज है। जिसमें देवेंद्र कुमार द्वारा मकान की मूल संरचना को ध्वस्त कर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रधान लिपिक ने आरआईटी थाना को लिखित शिकायत की है। बता दे शिकायत में निर्माण कार्य को बंद कराने की अपील की गई है। बावजूद इसके निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया गया है। इससे पुलिसिया कार्यवाई पर सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस को किए गए शिकायत में बताया गया है कि विभागीय चौकीदार द्वारा विभाग को लिखित शिकायत की गई है कि आदित्यपुर-2 रोड नं0-4 स्थित सहाय औद्योगिक मकान संख्या-228 / 2-2 में आवासित देवेन्द्र कुमार द्वारा मजदूरों की मदद से आवास बोर्ड द्वारा निर्मित मकान की मूल संरचना को ध्वस्त कराया जा रहा है। इस स्थान पर कराया जा रहा काम पूरी तरह अवैध है तथा इसके लिये विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। विभागीय चौकीदार द्वारा मना करने के बाद भी कार्य बन्द नहीं किया गया है।