धनबाद के गोविंदपुर स्थित निर्मला स्कूल के पास एनएच-19 (जीटी रोड) पर बने अवैध कट ने शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना को जन्म दिया। कट को पार करने की कोशिश कर रहे बाइक सवार दिल्ली से कोलकाता जा रहे कंटेनर की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो की स्थिति चिंताजनक बताई है। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस की तत्परता से घायलों की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।
NHAI की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि एनएच-19 पर बने अवैध कट से आए दिन हादसे होते रहते हैं। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला प्रशासन ने भी इस कट को बंद करने के आदेश दिए थे, जिन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है।