जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानागर, सोनारी थाना अंतर्गत रूपनगर व परसुडीह थाना अंतर्गत लाइन टोला करनडीह में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 2 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं 1 अन्य विक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

मौके से करीब 100 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया। एक अन्य कार्रवाई में सुन्दरनगर थाना अंतर्गत हितकु में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब भंडारण का उद्भेदन किया गया। मौके पर घटनास्थल से 1 अवैध शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह-मतलाडीह से 1 अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। 2 अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

मौके से रॉयल्सन गोल्ड व्हिस्की180 एमएल की 20 पेटी, 375 एमएल की 17 पेटी, 750 एमएल की 12 पेटी, पार्टी स्पेशल व्हिस्की 180ml एमएल की 4 पेटी, ब्लू मून व्हिस्की 180ml की 2 पेटी, ड्रीम गर्ल व्हिस्की 750 एमएल की 37 पेटी, किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल की 5 पेटी, क्रेजी रोमियों व्हिस्की 750 एमएल की 5 पेटी, गोवा किक 750 एमएल की 1 पेटी, मेकडोवेल्स की 180 एमएल व्हिस्की 40 पीस बरामद किया गया है। महुआ शराब 90 लीटर करीब, कुल विदेशी शराब 104 पेटी जब्त किया गया है।