Table of Contents
Dhanbad में अवैध शराब निर्माण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार Dhanbad के मुनिडीह ओ०पी० क्षेत्र स्थित एक क़्वाटर में अवैध शराब का निर्माण का ख़ुलासा करते हुए इसमें संलिप्त 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
Dhanbad SSP ने सूचना के आधार टीम का किया गठन
दरअसल Dhanbad SSP को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि धनबाद के मुनीडीह ओ०पी० क्षेत्र के डी०एम० क्लोनी के एक क्वाटर DM-170 में अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं बिक्री का कार्य संचालित किया जा रहा है। जिसपर SSP ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सुचना के सत्यापन एवं अग्रेतर कारवाई हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धनबाद के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था धनबाद के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने छापेमारी कर विभिन्न कंपनियों की 2700 बोतलों को किया जप्त
इधर Dhanbad SSP द्वारा गठित टीम ने मुनीडीह ओ०पी० क्षेत्र स्थित क्वाटर में छापेमारी की और अवैध अंग्रेजी शराब निर्माण करते हुए तीन व्यक्तियों को धर दबोचा। इस दौरान छापेमारी में अवैध शराब निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली खाली बोतल, विभिन्न शराब कंपनीयों के स्टीकर एवं अवैध शराब बनाने के अन्य समानो को बरामद किया गया।
जबकि अवैध शराब के कुल 116 पेटी को जब्त किया गया है जिसमें अवैध शराब की 2700 बोतलों को जप्त किया है।
तीन अभियुक्त गिरफ्तार एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
इस दौरान बिकू कुमार मंडल, राकेश कुमार एवं सुमित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभियुक्त बिकू कुमार मंडल, राकेश कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव, मनोज कुमार सिंह, घिरू राय के विरूद्ध पुटकी (मुनीडीह ओ०पी०) थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
विभिन्न कंपनियों की हजारों बोतल, कार सहित अन्य सामग्री जब्त
छापेमारी में 3 स्क्रीन टच मोबाईल, ROYAL STAG की कुल 432 बोतले, IMPERIAL BLUE 576 बोतलें, ICONIQ WHITE की कुल 276 बोतलें, ROYAL STAG की कुल 576 बोतलें, McDowells की कुल 816 बोतलें, Officer choice की कुल 60 बोतलें BLENDERS PRIDE की कुल 192 बोतलें सहित स्प्रिट भरा हुआ कुल 20 गैलन, विभिन्न कंपनीयों की बोतलों के 300 पीस ढक्कन, स्टीकर, एक मारुति 800 कार, एक स्कूटी सहित अन्य सामग्री को बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रशासन सख़्ती से कार्रवाई कर रही है। SSP द्वारा लगातार निर्देश के बाद कार्रवाई के लिए टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है और पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लग रही है।