धनबाद: प्लेटफॉर्म पर लावारिस बैग से निकली अवैध शराब, 20 बोतल व्हिस्की जब्त

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क टीम द्वारा की गई।

प्लेटफॉर्म संख्या 03 से मिला लावारिस बैग

दिनांक 19 दिसंबर 2025 को गश्त एवं निगरानी के दौरान धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03, हावड़ा छोर पर एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस अवस्था में पाया गया। संदेह के आधार पर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई।

20 बोतल Royal Stag Superior Whisky बरामद

तलाशी के दौरान बैग से Royal Stag Superior Whisky की कुल 20 बोतलें बरामद की गईं। बरामद शराब की कुल मात्रा 10.00 लीटर बताई गई है, जबकि इसका कुल अंकित मूल्य 10,400 रुपये है।

‘For Sale in West Bengal Only’ अंकित पाई गई शराब

जांच में पाया गया कि सभी बोतलों पर स्पष्ट रूप से “FOR SALE IN WEST BENGAL ONLY” अंकित था, जिससे शराब की अवैध ढुलाई की पुष्टि होती है।

उत्पाद विभाग को सौंपा गया जब्त माल

बरामद अंग्रेजी शराब को नियमानुसार जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....