Content….
- शराब बनाने वाले उपकरण के साथ करीब 3 क्विंटल महुआ किया गया नष्ट
- धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाया गया अभियान
- घर के पीछे बना रखी थी अवैध महुआ शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री
- पुलिस की टीम को देखते ही दोनों घर वाले हो गए फरार
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र धनबाद एसएसपी DHANBAD SSP के निर्देश पर लगातार जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न गाँवों में अवैध महुआ दारू के ख़िलाफ अभियान चलाया गया।
घर के पीछे बना रखी थी अवैध महुआ शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री


जानकारी दे दें कि बुधवार को चलाए गए इस छापेमारी अभियान के क्रम में सिंगरायडीह गांव के सिमंत मंडल एवं विभीषण मंडल ने अपने घर के पीछे के स्थान में अवैध महुआ शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी। छापेमारी करने गई पुलिस की टीम को देखते ही दोनों घर वाले वहां से फरार हो गए।
शराब बनाने वाले उपकरण के साथ करीब 3 क्विंटल महुआ किया गया नष्ट
इधर टीम द्वारा छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले उपकरण के साथ करीब 3 क्विंटल महुआ, 275 मटका एवं गैलेन/प्लास्टिक जार में फुला हुआ महुआ तथा दारू चुलाई करने वाले उपकरण को बरामद किया गया और उसी जगह बरामद किये गए सभी उपकरण को नष्ट कर दिया गया। इसके बाद इस पूरे सन्दर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
k k sagar… ✍️
ये भी पढ़े….
- Bihar: ‘पागल हाथी का कान ऐंठने के लिए बीजेपी-आरएसएस ने दो ऊंट को लगाया’, आरजेडी सांसद का अजीबोगरीब बयान
- Bihar: एलजेपी अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा रखती है, चिराग के सांसद का बड़ा बयान
- Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत, महिलाओं को खाते में जल्द आएंगे 10 हजार रूपये
- Bihar: बिहार चुनाव से पहले और मजबूत हुआ महागठबंधन, जेएमएम-रालोजपा की एंट्री, किसकी सीट होगी कम?
- पशु तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार