मिरर मीडिया : सोमवार बीती देर रात खरखरी ओपी अंतर्गत बंद पड़ी मधुबन कोलियरी में पंडुआभीठा बस्ती के पोखरिया के निकट अवैध उत्खनन को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई। वहीं ग्रामीणों की ओर से अवैध उत्खनन का विरोध किए जाने पर कोल तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग व बमों का धमाका करने लगे। जवाब में आक्रोशित ग्रामीणों ने भी अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी।
ग्रामीणों का विरोध और आक्रामक तेवर को देख कोल तस्कर वहां से भाग निकले। सूचना के बाद घटनास्थल पर खरखरी, मधुबन, बाघमारा थाना की पुलिस के अलावा धनबाद रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जानकारी ली। इधर, धनबाद रेल थाना की पुलिस भी उक्त स्थल पर पहुंची, लेकिन फिर रेलवे सीमा क्षेत्र से बाहर का मामला होने के हवाला देते हुए लौट गई।
बता दें कि पुलिस ने मौके से आठ खोखे भी बरामद किए। सूत्रों कि माने तो कोल तस्करों द्वारा कुल 17 राउंड हवाई फायरिंग और 4 बम धमाके किये गए। परन्तु हालांकि पुलिस इस सन्दर्भ में मौन धारण की हुई है।
गौरतलब है कि उक्त स्थल पर एक सिंडिकेट की ओर से अवैध उत्खनन खनन कराया जा रहा था। इसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे। सोमवार को दिन में दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी। इसमें दोनों ओर से देख लेने की धमकी दी गई थी। देर शाम अवैध उत्खनन को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण अवैध उत्खनन के विरोध पर उतर आए। इसको लेकर अवैध उत्खनन से जुड़े लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और जेसीबी मशीन में आग लगा दी। हालांकि दोनों पक्षो में से किसी ने खरखरी ओपी में लिखित शिकायत नहीं की है। इधर मामले को लेकर क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है।

