गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह में बुधवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध आरामिल पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की।
फॉरेस्टर अंशु पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में टीम ने आरामिल से डीजल इंजन, बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी और आरा मशीन जब्त की। साथ ही अवैध रूप से संचालित मिल को मौके पर ही जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।
मामले में मिल संचालक अशोक विश्वकर्मा कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया। उसके खिलाफ वन अधिनियम और सॉ मिल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
वन विभाग की लगातार कार्रवाइयों से क्षेत्र के अवैध आरामिल संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि जंगल और पर्यावरण की रक्षा के लिए इस तरह की अवैध गतिविधियों पर आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।