Homeमौसमदेश के कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों में तेज बारिश की संभावना :...

देश के कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों में तेज बारिश की संभावना : आईएमडी ने जारी की चेतावनी

मिरर मीडिया : देश में इस साल मानसून कहीं भारी आफत तो कहीं सूना हो गया था। कई राज्यों में बरसात ने भारी कोहराम मचाया है हालांकि बारिश का यह सिलसिला अब भी जारी रहने की उम्मीद है। इस बाबत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए देश के कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इनमें पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर समेत कुछ राज्य शामिल हैं।

वहीं आईएमडी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, अगले 5 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश,असम और मेघालय में तेज या छिटपुट वर्षा की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है, 1 से 4 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश और 2 से 4 सितंबर के मध्य असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular