डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले में भूमि-विवाद संबंधी मामलों के त्वरित व समयबद्ध निराकरण के लिए गुरुवार को ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ का आयोजन किया जाता है। सभी अंचल में किसी एक थाना परिसर में आयोजित इस शिविर में नागरिक अपनी जमीन सम्बंधी समस्याओं का निदान पाते हैं। आज आयोजित अंचल-सह-थाना दिवस के दौरान जिले के सभी अंचलों से भूमि विवाद, सीमांकन, अतिक्रमण तथा अन्य भूमि-संबंधी शिकायतों से जुड़े कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 9 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। प्रशासनिक टीमों ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच व पक्षकारों की सुनवाई के बाद इन आवेदनों का निपटारा किया। शेष 06 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं और इनमें तथ्यात्मक जांच, स्थल निरीक्षण, अभिलेख सत्यापन व पक्षकारों के विस्तृत बयान जैसी आवश्यक प्रक्रियाएं की जाएंगी।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि भूमि विवादों के समाधान में अनावश्यक विलंब न हो। सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी प्रत्येक गुरुवार को संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें। तथ्यों की त्वरित जांच, अभिलेखों का अद्यतन व पक्षकारों की सुनवाई को प्राथमिकता दी जाए।नागरिकों को सहज, पारदर्शी व प्रभावी सेवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ का उद्देश्य जमीनी विवादों को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाना है, ताकि लोग अनावश्यक परेशानी से बच सकें और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़े।
जिला प्रशासन की यह पहल ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में भूमि विवादों के समाधान को सरल, त्वरित और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों के लिए निर्धारित गुरुवार को अंचल-सह-थाना दिवस में भाग लें और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।

