पूर्व मध्य रेल ने ट्रेनों और स्टेशन परिसरों को स्वच्छ रखने के लिए लगातार प्रयास तेज किए हैं। सभी स्टेशनों पर नियमित रूप से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक मशीनीकृत और मैन्युअल रात्रि धुलाई का 15 दिवसीय विशेष अभियान भी चलाया गया।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए रेल प्रशासन यात्रियों से लगातार सहयोग की अपील करता है, लेकिन बावजूद इसके कई यात्री ट्रेन व स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते पाए जाते हैं। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे समय-समय पर विशेष जांच और कार्रवाई भी करती है।
इसी पहल के तहत अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच रेलवे ने 2,864 यात्रियों को गंदगी फैलाते हुए पकड़ा और उनसे ₹5,84,000 का जुर्माना वसूला। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

