नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त हुई जमशेदपुर पुलिस-प्रशासन: NCORD की बैठक में लिए गए अहम फैसले

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में नारकोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा करना और नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण, तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के उपायों पर चर्चा करना था।

अवैध दवा बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को दवा दुकानों के माध्यम से हो रही अवैध ड्रग्स की बिक्री के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री केवल चिकित्सकों के प्रस्क्रिप्शन पर ही हो। दुकानों में दवाओं के भंडारण और बिक्री की प्रक्रिया की ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत नियमित जांच होगी। उपायुक्त ने बिना लाइसेंस के चल रही फार्मेसियों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

जन-जागरूकता और युवाओं पर विशेष ध्यान
नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया। स्कूली और कॉलेज स्तर पर नशामुक्ति से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर युवाओं को जागरूक करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई।

पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर मिलकर करेंगे काम
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को किसी भी इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करने और ड्रग्स सप्लाई की तह तक जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर आपस में समन्वय बनाकर नशे के कारोबार करने वाले माफियाओं पर कठोर और निरंतर कार्रवाई करें। दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में जानकारी देने और कानूनी कार्रवाई के प्रावधानों से अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।

मासिक रिपोर्ट और पुनर्वास पर जोर
उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को दवा दुकानों से नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री और स्टॉक की मासिक जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की सूची प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने नशे के आदी व्यक्तियों और उनके परिवारजनों की नियमित काउंसिलिंग और पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशापान से मुक्त लोगों को स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में संवेदनशील पहल करने की बात कही।

नशे के खिलाफ सूचना दें
आम जनता से अपील की गई है कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें।

Share This Article