धनबाद, 10 जुलाई 2025 — रेलवे के विभिन्न कैडरों के पुनर्गठन और कर्मचारियों की पदोन्नति व वेतनमान में सुधार को लेकर दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलवे बोर्ड और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के बीच कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (संचालन) ने की, जबकि एआईआरएफ की ओर से महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, वर्किंग प्रेसिडेंट जे.आर. भोसले और सहायक महामंत्री एस.के. त्यागी ने भाग लिया।
बैठक में चर्चा के बाद एआईआरएफ द्वारा प्रस्तुत मांगों की जानकारी फेडरेशन ने सभी जोनल यूनियनों के महामंत्रियों के साथ साझा की। इस संबंध में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री और एआईआरएफ वर्किंग कमिटी के सदस्य ज़्याऊद्दीन ने बताया कि फेडरेशन ने 15 प्रमुख मांगों को रेलवे बोर्ड के समक्ष मजबूती से रखा। इनमें ट्रैक मेंटेनर और पॉइंट्समैन को बेहतर ग्रेड पे देने, लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को लेवल-7 और 8 देने, फार्मासिस्ट और तकनीशियन कैडर के ग्रेड सुधार, ट्रेनों के क्लर्क, स्टेनो, सुपरवाइजर, मेडिकल और कैंटीन स्टाफ सहित कई श्रेणियों में ग्रेड और पदोन्नति के लिए संशोधन की माँग शामिल है।
अहम मांगें:
- ट्रैक मेंटेनर व तकनीशियन श्रेणियों के लिए लेवल-4 को लेवल-5 में मर्ज करना और लेवल-6 का प्रावधान
- लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लिए लेवल-7 व 8 की स्वीकृति
- फार्मासिस्ट कैडर की शुरुआत ही लेवल-6 से हो
- ट्रेनों के क्लर्क व स्टाफ कैंटीन कर्मियों के ग्रेड में सुधार
- सभी लंबित कैडर पुनर्गठनों को प्राथमिकता देना
बैठक में सरकारी पक्ष ने सभी मांगों का परीक्षण कर ड्राफ्ट तैयार कर मंत्रालय को भेजने का आश्वासन दिया, ताकि एक निर्णायक सहमति बन सके। एआईआरएफ के जोनल सचिव ओ.पी. शर्मा ने इसे रेल कर्मचारियों के हक में एक सकारात्मक पहल बताया।
इस महत्वपूर्ण पहल के लिए एआईआरएफ व ईसीआरकेयू के केंद्रीय नेतृत्व की सराहना धनबाद की सभी 14 शाखाओं के पदाधिकारियों एवं महिला व युवा समितियों ने की। सभी ने एक स्वर में कहा कि एआईआरएफ ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो रेल कर्मचारियों की समस्याओं को शीर्ष स्तर पर प्रभावी ढंग से उठा रहा है।